Nawada Fire: नवादा के महादलित टोला में आगजनी और फायरिंग की घटना पर खूब बयानबाजी हो रही है. इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हम एक समिति बना रहे हैं जो जांच करने के लिए वहां जाएगी. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले'.


बीजेपी और जेडीयू की आई प्रतिक्रिया


इस घटना को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, 'नवादा में हुई घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को स्थानीय पुलिस, प्रशासन और जिला अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ऐसे जघन्य अपराध में शामिल लोगों को नहीं बख्शेगा.' 


वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने पूरी स्थिति को बहुत गंभीरता से संभाला है. शांति बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद है और कई गिरफ्तारियां की गई हैं. राज्य सरकार स्थिति को खराब करने की किसी भी कोशिश की इजाजत नहीं देगी. किसी भी तरह की चिंता या डर की जरूरत नहीं है.






नवादा में फायरिंग और आगजनी


बता दें कि बिहार के नवादा जिले में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 80 घरों में आग लगा दी. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है, लेकिन किसी मौत की जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर टोले की है. इस महादलित टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रहते हैं. वहीं, इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है.


ये भी पढे़ं: Nawada Incident: 'नवादा की घटना में यादवों का हाथ', जीतन राम मांझी के आरोप से सियासत गरमाई