Bihar Congress New Incharge: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के साथ-साथ कई राज्यों के प्रभारी बदले गए हैं. कांग्रेस ने शनिवार (23 दिसंबर) को निर्णय लिया है. बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) थे लेकिन अब उनकी जगह मोहन प्रकाश (Mohan Prakash) को जिम्मेदारी दी गई है. मोहन प्रकाश ने हाल ही में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी निभाई थी.


शनिवार को कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए 12 महासचिवों की नियुक्ति की जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं. बिहार के अलावा खरगे ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के प्रभारियों को बदला है तो राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बरकरार रखा है.


चार प्रदेश के प्रभारियों को किया गया कार्यमुक्त


खरगे ने अपनी नई टीम से चार प्रदेश प्रभारियों भक्त चरण दास, हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और मनीष चतरथ को कार्यमुक्त किया है. भक्त चरण दास बिहार, मिजोरम और मणिपुर के प्रभारी थे. चौधरी पंजाब, रजनी पाटिल जम्मू-कश्मीर और चतरथ अरुणाचल प्रदेश तथा मेघालय के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे.


कांग्रेस के 11 नियुक्त प्रदेश प्रभारियों में शामिल रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभार सौंपा गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. कभी जनता दल का हिस्सा रहे प्रकाश को संभवत: उनकी पुरानी पृष्ठभूमि को देखते हुए यह प्रभार दिया गया है क्योंकि बिहार में दो प्रमुख सहयोगी राजद और जदयू हैं. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के भी प्रभारी बदले गए हैं. जीए मीर को कांग्रेस का झारखंड प्रभारी बनाया गया है. जीए मीर से पहले अविनाश पांडेय कांग्रेस के झारखंड प्रभारी थे. अब उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी या कांग्रेस... प्रशांत किशोर को कौन सी पार्टी 'पसंद'? PK ने किया खुलासा