Bihar Congress Candidate List 2024: बिहार में कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. किशनगंज से मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है. कटिहार से तारीक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ये पहली लिस्ट है. मोहम्मद जावेद किशनगंज से मौजूदा सांसद हैं. अजीत शर्मा बिहार में पार्टी के विधायक हैं. तारीक अनवर पार्टी के सीनियर नेताओं में से एक हैं और बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं.
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने खोला था महागठबंधन का खाता
बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. बाकी सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीते थे. कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी रही जिसने बिहार में महागठबंधन का खाता खोला था. इस बार कांग्रेस बिहार में आरजेडी और लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत बिहार में कांग्रेस को महागठबंधन में नौ सीटें दी गई हैं. छह सीटों पर भी जल्द लिस्ट आ सकती है.
बिहार कांग्रेस ने क्या कहा?
बिहार कांग्रेस ने उम्मीदवारों के ऐलान के बाद कहा, "विजयी भव: बिहार. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में बिहार से नामित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं."
कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी सांसद
बिहार में मंगलवार (2 अप्रैल) का दिन कांग्रेस के लिए अहम रहा. बिहार के मुजफ्फरपुर से मौजूदा सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस उन्हें मुजफ्फरपुर से टिकट दे सकती है. बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया और राजभूषण चौधरी को मैदान में उतारा. अजय निषाद ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा, "मुझे किसी का अहंकार तोड़ना है और अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाना है."
BJP सांसद अजय निषाद ने ज्वाइन की कांग्रेस, पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप