भागलपुर: देश में आगामी 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. महागठबंधन को मजबूती देने के सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों के बाद बिहार में भी राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 140 करोड़ जनता से 'मन की बात' की. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100 एपिसोड पूरा हुआ. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार में कांग्रेस ने इसे लेकर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी तो सत्ता के पहले से 'मन की बात' बोल रहे हैं. उन्होंने रोजगार देने की बात कही थी. 'मन की बात' का उल्टा असर पड़ा. उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा ''चुनाव जीतने के लिए पुलवामा में सैनिकों को मरवाते हैं ये भी आपके मन की बात है. 2024 के पहले फिर आप इसी तरह कीजियेगा चाहे सैनिक की हत्या करवाइयेगा. मन की बात जनता जानती है. साल 2024 में जवाब मिलेगा.''
भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा पीएम मोदी के 'मन की बात' का उल्टा असर हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि न तो वे बेरोजगारी खत्म कर पाए न ही महंगाई खत्म कर पाए उल्टे गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया. अजीत शर्मा ने कहा ''वह चुनाव के समय एक बार पुलवामा में सैनिकों को मरवाने का काम किए हैं. अब 2024 का चुनाव सामने है फिर सैनिकों को मौत के घाट उतार कर वह राजनीति करेंगे उससे भी संभव नहीं होगा तो वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा कर अपनी वोट बैंकिंग को मजबूत करने का काम करेंगे यह कहीं से सही नहीं है.''
शाहनवाज हुसैन का पलटवार
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो देश के पीएम मोदी और सेना का अपमान करेगा उसे देश की जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भाषा की मर्यादा तोड़ रहे हैं और जो भी प्रधानमंत्री को अपशब्द कहेगा शहीदों का अपमान करेगा देश का अपमान करेगा उसको देश की जनता माफ करने वाली नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी इतिहास', सुशील कुमार मोदी इशारों-इशारों में ये किसे समझा गए?