पटना: बिहार की राजनीतिक हालातों को लेकर सभी दल काफी एक्टिव है. इस राजनीतिक गर्माहट के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी कुछ करने के चक्कर में है. बीजेपी कसरत कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी. महागठबंधन एकजुट है. किसी तरह का दवाब महागठबंधन में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर नहीं बनाया जा रहा है. अफवाह फैलाई जा रही है. मुझेराष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे का कोई कॉल नहीं आया की नीतीश से बात कीजिए कि वह नाराज हैं. बेकार की बातें हैं. बिहार की सियासत में कुछ भी बड़ा नहीं होने वाला है.
कांग्रेस पार्टी कभी सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ती- अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ती. कांग्रेस हमेशा वसूलों और विचारधारा की राजनीति करती है. सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से मीडिया क्यों नहीं पूछता? क्या एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान को सीट मिल गई? कांग्रेस में टूट की संभावना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है. हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. पहले भी विधायक को तोड़ने की कोशिश हुई. एक एमएलसी छोड़कर गया बाकी कोई नहीं गया.
'कांग्रेस की नीतीश कुमार से बात होते रही है'
बिहार की राजनीतिक हालात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में 'इंडिया' गठबंधन के नेतृत्व में सरकार है जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं. कांग्रेस की नीतीश कुमार से बात होते रही है और वह साथ में हैं. अभी वह पूर्णिया में राहुल गांधी की तैयारी में जुटे हुए हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार पहुंच रही है. 30 को पूर्णिया में बहुत बड़ी रैली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने सीएम नीतीश समेत सभी 'इंडिया' गठबंधन के दलों को भी आमंत्रित किया है. नीतीश कुमार नहीं आएंगे ऐसा उन्होंने नहीं कहा है.
ये भी पढे़ं: Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में बन सकता है नया समीकरण, तेजस्वी बनेंगे सीएम! लालू कैंप हुआ एक्टिव