Lok Sabha Election 2024: अखिलेश सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए 'इंडिया फार्मूला' बताया, कार्यकर्ताओं को दी सलाह
Congress Statement: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह गया में शनिवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं, इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया.
![Lok Sabha Election 2024: अखिलेश सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए 'इंडिया फार्मूला' बताया, कार्यकर्ताओं को दी सलाह Congress leader Akhilesh Prasad Singh statement regarding India alliance regarding Lok Sabha Election 2024 ann Lok Sabha Election 2024: अखिलेश सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए 'इंडिया फार्मूला' बताया, कार्यकर्ताओं को दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/241b098900e3dbb7e72e31e3bdb302161694272658447624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: 'जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया' कार्यक्रम के तहत शनिवार को गया में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी सीट आरजेडी (RJD), माले, जेडीयू (JDU) या कांग्रेस (Congress) के कोटे में जाए, लेकिन पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. आपसी कड़वाहट को दूर करने की जरूरत है. 'इंडिया' गठबंधन में 28 पार्टियों का वोट अनुपात 60% पहुंच जाता है. लोकतंत्र में हटाने के लिए सिर्फ 51% ही काफी है. 'इंडिया' के नाम से नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिढ़ हो गया है.
G 20 को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि G 20 का हमलोग स्वागत करते हैं, लेकिन जिस तरह से हो रहा है वह आज तक नहीं हुआ था. वह परंपरा नहीं रही थी. कांग्रेस शासन में संयुक्त राज्य संघ सरकार का प्रतिनिधितत्व करने अटल बिहारी बाजपेयी और नरसिम्हा राव को राजीव गांधी ने भेजा था. सबको आमंत्रित किया गया और विपक्ष के नेता को नहीं आमंत्रित करना, यह तकलीफदेह है.
'केंद्र की धरती खिसकी है'
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार लगातार यही कर रही है. विपक्ष के सारे नेताओं को प्रताड़ित करना, सीबीआई और ईडी को लगाकर कैसे कमजोर कर सकते हैं, सरकार तोड़ना, महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखा होगा. क्या हुआ? केंद्र की धरती खिसकी है. इससे कांग्रेस पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नही है. सनातन धर्म पर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व धर्म स्वभाव का आदर करती है. सभी धर्मो का आदर परंपरा का निर्वहन करने वाले हमलोग हैं.
आजादी में आरएसएस की भूमिका नहीं- अखिलेश प्रसाद सिंह
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिसकी डिग्री का पता नहीं है तो लोग इसको विद्वान बना देते हैं और राहुल गांधी को पप्पू बना देते हैं. आरएसएस के लोगों की आजादी में कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें: BJP Reaction: 'नीतीश कुमार के नियंत्रण में मंत्री...', शिक्षा मंत्री के बयान पर आरसीपी सिंह CM को कह गए बहुत कुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)