Lok Sabha Election 2024: बिहार में इतनी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने ठोका दावा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- '2019 में हम...'
Akhilesh Prasad Singh Statement: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, इसको लेकर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया.
पटना: बिहार कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh) ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सीटों पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने पिछले लोकसभा में जितनी सीटों पर चुनाव लड़ी थी इस चुनाव कम से कम उतनी ही सीटों पर लड़ेगी. सीट बंटवारे के लिए मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) ने कमेटी का गठन कर दिया. कांग्रेस इस कमेटी के सामने अपनी मांग रखेगी.
महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
इसके साथ ही अखिलेश सिंह ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इससे गरीब आदमी इसमें बुरी तरह पिस रहा है. वहीं, पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी को उन्होंने चुनावी प्रलोभन बताया और कहा कि सिलेंडर की कीमतों में 800 रुपए की वृद्धि कर 200 रुपए घटाना, यह जनता समझ रही है.
मोदी सरकार की विदाई तय हो चुकी है- अखिलेश सिंह
वहीं, सीएम नीतीश कुमार के G20 की बैठक में शामिल होने को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सवाल का जवाब मुख्यमंत्री दे सकते हैं. अखिलेश सिंह ने कहा कि भारत और इंडिया में कोई फर्क नहीं है. केंद्र सरकार मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम चला रही है तो क्या कांग्रेस से पूछ कर तो यह प्रोग्राम चला रही थी. मोदी सरकार की विदाई तय हो चुकी है. जनता ने अपना मन बना लिया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना फैसला सुना देगी.
ये भी पढ़ें: JDU BHIM Sansad: बीजेपी के खिलाफ एक और बड़ी तैयारी? CM नीतीश की पार्टी ने बुलाई भीम संसद, जानिए पूरा प्लान