Bihar Congress: बागी विधायकों की जाएगी सदस्यता? स्पीकर से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह ने सब कुछ किया क्लियर
Akhilesh Singh Statement: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अभी हमने और अन्य कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात की है. इन दोनों बागी विधायकों को हमने पार्टी से बाहर कर दिया है.
पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) और अन्य कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की. स्पीकर से पाला बदलने वाले कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) की सदस्यता समाप्त करने की मांग की. बागी दोनों विधायकों को अखिलेश सिंह ने पार्टी से बाहर कर दिया है. इस प्रकरण पर अखिलेश सिंह ने कहा कि हिमाचल, यूपी व बिहार में कल बीजेपी विपक्ष के विधायकों की खरीद फरोख्त की. कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव (Siddharth Saurav) व मुरारी गौतम (Murari Gautam) कल विधानसभा में विपक्ष से सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए.
'दोनों विधायकों को हमने पार्टी से बाहर कर दिया है'
अखिलेश सिंह ने कहा कि पाला बदले विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की मांग हमने आज विधानसभा स्पीकर से की है. अभी हमने और अन्य कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात की है. इन दोनों विधायकों को हमने पार्टी से बाहर कर दिया है. ये लोग कांग्रेस के सिंबल पर जीत के आए थे. मुरारी गौतम को तो महागठबंधन सरकार में कांग्रेस ने मंत्री बनवाया था. वहीं, विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक अखिलेश सिंह के साथ दिखे.
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
बता दें कि बिहार के विपक्षी 'महागठबंधन' के लिए नई मुसीबत मंगलवार को पैदा हो गई. कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के तीन विधायक बिहार विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ जा बैठे. कांग्रेस के दो विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी बीजेपी के साथ चली गई हैं. अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. वहीं, इसको लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगे रहे हैं.