पटना: कांग्रेस (Congress) की ओर से गुरुवार को सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह (Shrikrishna Singh) की 136वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने लालू प्रसाद यादव के सामने ही कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव रख दिया. अनिल शर्मा ने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह ने राजनीति की लंबी दूरी तय की है, लेकिन आज जिस तरह से जातिवाद का माहौल है. इसमें कांग्रेस का कोई व्यक्ति कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है? लेकिन अभी अखिलेश प्रसाद सिंह श्रीकृष्ण सिंह की तरह बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं सिर्फ मुख्यमंत्री पद की दूरी अखिलेश सिंह की बची है.


लालू प्रसाद के सामने अनिल शर्मा ने बड़ी बात कह दी, जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार आमदा हैं उस समय कांग्रेस ने नई मांग रख दी है.


बीजेपी का बिहार में खाता नहीं खुलेगा- अखिलेश प्रसाद सिंह 


कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती मनाई . इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, शकील खान, मदन मोहन झा सहित कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लालू यादव ही वह शख्सियत हैं जिन्होंने सबसे पहले मुझसे कहा कि था कि तुम्हारी जाति के लोग श्रीकृष्ण बाबू की जयंती नहीं मनाते. लालू यादव की प्रेरणा से ही वे हर वर्ष श्रीकृष्ण बाबू की जयंती मनाते हैं. अब लालू यादव के 'इंडिया' गठबंधन में साथ आने से यह तय हो गया है कि अगले चुनाव में बीजेपी का बिहार में खाता नहीं खुलेगा.


बिहार में कांग्रेस की राजनीति


बता दें कि कांग्रेस काफी समय पहले से बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक विस्तार नहीं किया जा सका है. इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीएम नीतीश कुमार से सवाल कर चुके हैं. इसको लेकर काफी बयानबाजी भी होती रहती है. वहीं, अब लालू यादव के सामने कांग्रेस नेता ने आज सीएम पद को लेकर बड़ी मांग कर दी है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी घोषणा कर चुके हैं. नीतीश कुमार ने कई मंचों से तेजस्वी यादव अपना उत्तराधिकारी बताया है.


ये भी पढ़ें: Akhilesh Prasad Singh: अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू यादव की तारीफ में पढ़े कसीदे, कांग्रेस मना रही है श्रीकृष्ण सिंह की जयंती