पटना: रूस-अमेरिका के बाद भारत में भी कोरोना वैक्सीन के ईजाद से देश भर में खुशी की लहर है. वैक्सीन के ईजाद के बाद अब वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही. देश भर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन चलाया गया है. सरकार की मानें तो जल्द ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसी बीच कांग्रेस नेता ने मांग कि है कि जिस तरह रूस और अमेरिका में सबसे पहले वहां के प्रेसिडेंट ने टीका लिया. ठीक उसी तरह भारत में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले टीका लें.


बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने रविवार को कहा कि नए वर्ष के शुरुआत में ही कोरोना की वैक्सीन का आना गर्व की बात है. भारत की दो कंपनियों द्वारा लायी गयी दोनों वैक्सीन को लेकर आम आदमी के बीच कुछ संशय भी है. उसे दूर करने के लिए रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने जिस तरह सबसे पहले टीका लेकर जनता को विश्वास में लिया है. मेरा मानना है कि यहां भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सबसे पहले टीका लेकर जनता को विश्वास में लेने का काम करें.


उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने वाली जो दोनों कंपनियां हैं, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोविड शील्ड यह दोनों कंपनियां कांग्रेस के कार्यकाल में स्थापित हुई थी मैं इन दोनों कंपनियों को बधाई देता हूँ कि आपने वैक्सीन का ईजाद करके पूरे देश को संदेश देने का काम किया है.


अजीत शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी कहना चाहता हूँ कि आप जो खूब जश्न मना रहे हैं. इसकी कोई जरूरत नहीं है. यह कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने दोनों कंपनियों को स्थापित करके आज कोरोना का वैक्सीन निकालने का काम किया है. इसलिए कांग्रेस को बधाई दीजिये.