पटना: ‘जहां बीजेपी की सरकार वहां चलती हुकूमत’, दिग्विजय सिंह बोले- राजनीति प्लस धर्म इक्वल टू तालिबान
Bihar Politics: दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार के जेपी विश्वविद्यालय में राम मनोहर लोहिया और जेपी नारायण जीवनी के विषय को निकाल कर बाहर कर दिया है. यह सब काम बीजेपी के इशारों पर हो रहा है.
पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा आरएसएस (RSS) को तालिबानी बताए जाने पर उनका साथ दिया है. गुरुवार को राजधानी पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैथ में एक इक्वेशन है, राजनीति प्लस धर्म इक्वल टू तालिबान.”
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का समर्थन करते हुए आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस के लोग तालिबानियों से बात करते हैं और जिस स्टेट में बीजेपी की सरकार है उस स्टेट में तालिबानी हुकूमत चलती है. जहां नहीं है वहां संघी हुकूमत चलती है. कहा कि आजकल बिहार में कई यात्राएं निकाली जा रहीं हैं. फिलहाल सिर्फ सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी बिहार में यात्रा निकाले. पार्टी नेता जनता के हित के बातों को लेकर जानकारी देने के लिए यात्रा निकाली जाए. आगे एक सवाल पर कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को पीएम मटेरियल कहा जा रहा है, इसपर उन्होंने दिग्विजय सिहं ने कहा कि अगर नीतीश कुमार होते तो फिर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्यों होते हैं."
बीजेपी के इशारों पर हो रहा कामः दिग्विजय
पीसी के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश कुमार ने समाजवाद का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ पकड़ा है. बिहार के जेपी विश्वविद्यालय में राम मनोहर लोहिया और जेपी नारायण जीवनी के विषय को निकाल कर बाहर कर दिया है. यह सब काम बीजेपी के इशारों पर हो रहा है. नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए उनके साथ हैं."
यह भी पढ़ें-
बिहारः JDU के सोशल मीडिया प्रभारी को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बने वजह!