दरभंगा: बिहार के दरभंगा के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने बिहार में कांग्रेस की टूट की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके विपरीत कीर्ति आजाद ने दावा किया है कि जेडीयू के 15 से ज्यादा विधायक यूपीए के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू जल्द टूटेगी और बिहार में यूपीए की सरकार बनेगी.
बीजेपी की प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं नीतीश कुमार
बिहार के दरभंगा में बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कीर्ति आजाद ने कहा कि जेडीयू के जो विधायक यूपीए के संपर्क में हैं उनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी की प्रताड़ना से तंग आकर कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कह चुके हैं.
बिहार में ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी एनडीए सरकार
कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री को डरा रही है, जिसकी वजह से वे सीधे यूपीए में शामिल नहीं होना चाहते हैं. लेकिन उनके विधायकों को मालूम है कि एनडीए की सरकार बिहार में ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. इसलिए वे टूट कर यूपीए में शामिल होना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि इसी वजह से बीजेपी बिहार के लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी टूट की कगार पर है.
बिहार में बनेगी यूपीए की सरकार
कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी धनी लोगों की पार्टी है. वह तोड़फोड़ में विश्वास करती है. लेकिन बिहार के लोग जागरूक हैं, इसलिए बीजेपी यहां ये काम नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि वे भविष्यवाणी तो नहीं करते हैं लेकिन अगले कुछ महीनों में बिहार में यूपीए की सरकार बन जाएगी.
कांग्रेस नेता ने किया था ये दावा
बता दें कि बुधवार को बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक सिंह ने ये दावा की किया है कि बहुत जल्द कांग्रेस के 19 विधायकों में से 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में बहुत जल्द बड़ी टूट होगी और 11 विधायक पार्टी छोड़ देंगे. हालांकि, जब इस संबंध में कांग्रेस आलाकमान से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को नकारते हुए पूर्व विधायक के दावे को खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें -
एक्शन में दिखे CM नीतीश, कहा- एक-एक चीज पर रखनी है नजर, सिर्फ जानकारी से नहीं चलेगा काम
CM नीतीश ने कहा - आम लोगों को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, पहले इन्हें दिया जाएगा टीका