दरभंगा: सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार विपक्ष के निशाने पर है. राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में इंडिगो एयरलाइंस के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद विपक्ष ने बिहार सरकार और बिहार पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में बिहार के दरभंगा जिला पहुंचे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध के कारण अब आम लोगों का भरोसा बिहार सरकार पर से उठ चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुलिस ने नॉन सीरियस करार दे दिया है.
बिहार में अपराधी हो चुके हैं निश्चिन्त
मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में अब क्राइम कंट्रोल की बात करना बेईमानी होगी. सभी जानते हैं की बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. जितने आपराधिक तत्व हैं, वे इस बात को मानकर चल रहे हैं कि कोई भी क्राइम करेंगे तो पकड़े नहीं जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास से एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रूपेश सिंह की हत्या हुई, लेकिन अभी तक उस हत्या का कोई सुराग नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री की बातों को सीरियस नहीं लेते पुलिस अधिकारी
उन्होंने कहा कि हाजीपुर में दिनदहाड़े रवि रंजन झा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बख्तियारपुर में दिनदहाड़े मर्डर हुआ. ऐसे में यह सवाल उठता है कि प्रशासन क्या कर रहा है? मदन मोहन झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बौखलाहट साबित करती है कि वो समझ चुके हैं कि उनसे कुछ भी कंट्रोल नहीं हो रहा है. पुलिस महकमा उनके आदेशों को नहीं मान रहा. उन्होंने मुख्यमंत्री को नॉन सीरियस करार दे दिया है.
प्रशासन पर दिखाएं गुस्सा
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री ने जो गुस्सा पत्रकारों पर दिखाया है, वो उन्हें प्रशासन पर दिखाना चाहिए. बता दें कि बीते कुछ महीनों में बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार बैठक किया जा रहा है. लेकिन जमीनी स्तर पर उसका असर नजर नहीं आ रहा.
यह भी पढ़ें -
कांग्रेस बोली- NDA के दबाव में हैं नीतीश कुमार, महागठबंधन में लौट आना चाहिए
बिहार: इस थाने ने लापरवाही का बनाया रिकॉर्ड, पेंडिंग हैं 1500 केस, सालों से नहीं लिखा गया है डोजियर