पटना: बिहार में कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह (Neetu Singh) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के मद्देनजर मंगलवार को कहा कि पार्टी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ना चाहिए. नवादा जिले के हिसुआ से विधायक नीतू ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्‍वास है कि कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) का नेतृत्व नीतीश कुमार को सौंप देना चाहिए. नीतीश कुमार लगातार बिहार में हर क्षेत्र में अच्छे काम कर रहे हैं. 'इंडिया' अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़े तो बेहतर होगा. यह गठबंधन के लिए और देश के लिए अच्‍छा रहेगा.


'छोटी पार्टियों की अनदेखी के कारण ऐसा हुआ'


नीतू सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह एक बड़ा प्रयास था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक किया. वह गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कमल नाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने छोटी पार्टियों और 'इंडिया' के सहयोगियों को नजरअंदाज कर दिया. कांग्रेस 200 से लेकर 2,000 वोटों के मामूली अंतर से 72 सीटें हार गई और छोटी पार्टियों की अनदेखी के कारण ऐसा हुआ.


मध्य प्रदेश में कांग्रेस से चूक हुई है- नीतू सिंह


पांच राज्यों के चुनावी परिणाम पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी रिजल्ट की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जनता ने जो फैसला किया उसे हम स्वीकार करते हैं. वोट प्रतिशत हम लोग का ठीक है. बीजेपी से ज्यादा अंतर नहीं है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस से चूक हुई है. कमलनाथ जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था. पीएम कैंडिडेट पर पार्टी नीतीश कुमार को लेकर विचार कर सकती है. कांग्रेस पार्टी ने पहले भी गैर कांग्रेसी को पीएम बनाया है. पार्टी कुछ बड़ा करे तभी हम लोग पीएम मोदी को हरा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: RJD नेता नेता शिवानंद तिवारी को 1 साल की कैद, JDU जदयू कोटे के मंत्री को अपशब्द कहने की मिली सजा