Pappu Yadav News: बिहार के पिछड़ेपन पर क्या बोले पप्पू यादव? कश्मीर से तुलना कर बताया सॉल्यूशन
Pappu Yadav Statement: कांग्रेस नेता पप्पू यादव एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना.
Pappu Yadav: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति के साथ-साथ देश की राजनीति पर भी बात की. बिहार के पिछड़ेपन पर उन्होंने कहा कि बिहार, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड सभी पहले एक थे. बिहार राजनीति का हिस्सा बनता गया. कश्मीर को चाहिए पॉलिटिकल सॉल्यूशन तो बार-बार उसको इकोनॉमिकल सॉल्यूशन मिलता है बिहार को चाहिए इकोनॉमिकल सॉल्यूशन तो उसको पॉलिटिकल सॉल्यूशन दिया जाता है, जिसको जो दवाई चाहिए वह देंगे. वहीं, आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना. स्टेट पॉलिटिक्स अलग है और नरेंद्र मोदी की पॉलिटिक्स अलग है. जनता की बदौलत न कोई चुनाव जीतेंगे. ये पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी कैसे कहती है कि 400 के पार जीतेगी.
पीएम पर पप्पू यादव का बड़ा आरोप
पीएम को आड़े हाथों लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि स्टेट पॉलिटिक्स अलग है और नरेंद्र मोदी की पॉलिटिक्स अलग है. पीएम नरेंद्र मोदी किसी के नहीं हो सकते हैं. पशुपति पारस जब अच्छे व्यक्ति नहीं थे तो क्यों उन्हें मंत्री बनाया? पहले आपने पार्टी तोड़ी, घर तोड़ा आपने तो राम विलास के परिवार को उन्होंने तोड़ दिया.
#WATCH | मेरी पत्नी रंजीत रंजन मुझसे बड़ी लीडर-पप्पू यादव
— ABP News (@ABPNews) March 23, 2024
'नाश्ते पर नेताजी' में पप्पू यादव @pappuyadavjapl से EXCLUSIVE बातचीत@manogyaloiwal के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#NashteParNetaji #PappuYadav #Congress #Bihar #LokSabhaElections #Elections2024 #ABPNews pic.twitter.com/ff0FhLRBFT
'बीजेपी खाने के कुछ और करने को कुछ'
पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी खाने के कुछ और करने को कुछ करती है. युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए क्या हुआ? जन धन योजना क्या हुआ? स्टार्टअप क्या हुआ? जिस मनरेगा को ये लोग गाली देते थे वह मनरेगा आज मजदूर का सबसे बड़ा आइकॉन बन गया है. ताकत बन गई है. ये किसने लाई थी? कांग्रेस ने लाई थी. कस्तूरबा किसने लाई? नवोदय, सेंट्रल स्कूल, आईआईटी, आईआईएम किसने लाया? सब कांग्रेस ने लाई. नोटबंदी में सबसे ज्यादा अमित भाई के लड़के का धन कैसे बढ़ गया? सभी का धन घट गया और अडानी का धन कैसे बढ़ गया?
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: मांझी की नैया अब 'राम' के सहारे, नामांकन करने से पहले अयोध्या के लिए निकले 'हम' संरक्षक