Lalu Yadav News: राहुल गांधी ने एम्स में भर्ती लालू यादव से की मुलाकात, चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी
लालू प्रसाद को गत बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया है. राहुल गांधी ने एम्स के चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
![Lalu Yadav News: राहुल गांधी ने एम्स में भर्ती लालू यादव से की मुलाकात, चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी Congress leader Rahul Gandhi visited RJD chief and former Bihar CM Lalu Prasad Yadav earlier this afternoon at AIIMS Delhi ann Lalu Yadav News: राहुल गांधी ने एम्स में भर्ती लालू यादव से की मुलाकात, चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/81b824c03f35178e77fc498181d23fbb1657282637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को गत बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर का शुरुआती इलाज पटना में किया गया था. वह अपने घर में गिर गए थे, जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं.
बता दें कि 74 वर्षीय लालू यादव रविवार को पटना स्थिति राबड़ी आवास में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी. लेकिन, उसी दिन देर रात उनकी हालत गंभीर हो गई. इसके बाद सोमवार की सुबह उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां तीन दिन तक चले उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बुधवार को उन्हें पटना से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है. यहा उनकी स्थिति में काफी सुधार है और अब वो अपने बेड से भी उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kaali Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पटना के काली मंदिर के पुजारी ने जताया रोष, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं
पीएम सहित कई नेताओं ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
वहीं, इलाज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुधवार को लालू प्रसाद यादव से पारस अस्पताल में मुलाकात की थी. नीतीश दोपहर करीब एक बजे पारस अस्पताल पहुंचे थे और आईसीयू के अंदर लालू से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी लालू यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में हुआ सुधार, लोगों से कर रहे बातचीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)