Rahul Gandhi Will Come To Bihar: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है. खास कर बिहार की राजनीति में क्योंकि मकर संक्रांति तक खरमास माना जाता है और उससे पहले कोई शुभ काम नहीं होता है, लेकिन मकर संक्रांति खत्म होने के बाद लोग शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती. बिहार के लिए ये वर्ष काफी खास है, क्योंकि इसी वर्ष बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. बिहार की राजनीति के लिए खरमास के बाद शुभ कार्य की शुरुआत भी होने लगेगी. इसकी शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने की है.


सदाकत आश्रम में हुई विशेष बैठक 


बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं. अब कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार की यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार का दौरा करने वाले हैं. इसको लेकर बिहार के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता विशेष तैयारी में जुटे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में आज 13 जनवरी विशेष बैठक की गई, जिसमें सभी विधायक सांसद और सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. 


इस बैठक में कुछ लोग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो कुछ लोगों से वर्चुअल मीटिंग की गई. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि हम लोग काफी खुश है कि 18 जनवरी को हमारे नेता राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं. उस दिन उनका दो कार्यक्रम होगा. सबसे पहले बापू सभागार में एक बड़ा कार्यक्रम होगा. राहुल गांधी हवाई अड्डा से सीधे बापू सभागार ही जाएंगे. वहां का कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आएंगे. शकील अहमद खान ने कहा कि पटना में वो सभी नेता और कार्यकर्ता रहेंगे. उन सब से वह मुलाकात करेंगे.


अभी पहले वाली स्थिति नहीं है- शकील अहमद खान 


इसी वर्ष चुनाव होना है. इसलिए राहुल गांधी का शुरुआती दौर में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं से मिलना काफी अहम माना जा रहा है. शकील अहमद खान ने कहा कि अभी पहले वाली स्थिति नहीं है अभी कांग्रेस बिहार में मजबूत हुई है और निश्चित तौर पर यह मजबूती से और ज्यादा आगे बढ़ रहा है. हम लोग पूरी ताकत के साथ बिहार के चुनाव में उतरेंगे. दिल्ली के चुनाव को लेकर कहा कि यह बात सही है कि इंडिया गठबंधन राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ती है, लेकिन सभी पार्टियों का सोच एक ही होता है. इसलिए दिल्ली में अलग चुनाव लड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. हम लोग का सोच सभी विपक्ष का एक है.


ये भी पढ़ेंः 'माफी हरगिज नहीं मांगूंगा', BPSC को खान सर का साफ जवाब, कहा- करा लें नार्को टेस्ट