Haryana Election Results 2024: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी आगे चल रही है. इस पर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. कांग्रेस पार्टी ने देश से नफरत मिटाने का काम किया है. लगातार बीजेपी देश भर में नफरत हिंसा, युवा विरोधी काम करती रही है.
कांग्रेस की होगी जीत- राजेश राठौड़
राजेश राठौड़ ने कहा कि झूठ पर चलने का प्रयास हमेशा भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने की है जिसको जनता ने मिटाने का काम किया है और आगे भी करेगी. यह जीत सिर्फ कांग्रेस की जीत नहीं देश के अवाम की जीत है सत्य अहिंसा की जीत है.
एग्जिट पोल में कांग्रेस की बनेगी सरकार
बता दें कि कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है. 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान सिरसा जिले में और सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान फरीदाबाद जिले में हुआ था. हालांकि, बीजेपी ने दावा किया है कि वह हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी. बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हरियाणा में वापसी की भविष्यवाणी कर रही है.
अक्टूबर 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत था, जब पार्टी 90 सदस्यीय विधानसभा में आधे से ज़्यादा सीटें नहीं जीत पाई थी और उसने जेजेपी के साथ चुनाव के बाद गठबंधन कर लिया था. वहीं, कांग्रेस ने 2019 के संसदीय चुनाव के वोट शेयर की तुलना में 2024 में अपने वोट शेयर में 15 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की.
ये भी पढे़ं: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों पर बिहार BJP से आई पहली प्रतिक्रिया, बहुमत से पीछे होने पर क्या बोली पार्टी?