Bihar Cabinet Expansion: CM नीतीश से कांग्रेस की अब नई मांग, समीर सिंह ने बताया कितनी सीटों पर चल रही है बात
Bihar News: कांग्रेस लगातार नीतीश सरकार में अपनी हिस्सादारी बढ़ाने की बात कह रही है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने मंत्रिमंडल में सीटों को लेकर जानकारी दी.
पटना: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पूछे सवाल की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह (Mlc Sameer Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है. हमलोगों का हिस्सा तो तीन का बनता है, लेकिन दो सीट की बातचीत चल रही है.
राहुल गांधी ने सीएम नीतीश से पूछे थे सवाल
कांग्रेस काफी समय से सीएम नीतीश कुमार से बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की बात कह रही है. इसको लेकर कई बार बयान दे चुकी है. वहीं, 23 जून को विपक्षी बैठक के दौरान राहुल गांधी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेता पटना पहुंचे थे. सभी एक दूसरे से बात कर रहे थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत की. इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से पूछा कि कांग्रेस नेताओं को कब मंत्री बना रहे हैं? इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'कै गो बनवाना है'. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि दो बनवाना है.
अखिलेश सिंह काफी समय से कर रहे मांग
बता दें कि कांग्रेस काफी समय पहले से नीतीश सरकार में अपनी हिस्सादारी बढ़ाने की मांग कर रही है. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बनते ही अखिलेश सिंह ने नीतीश मंत्रिमंडल में दो और सीटों की मांग की थी. इसको लेकर पिछले साल ही अखिलेश सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर उनसे मुलाकात हुई थी. इस मुद्दे पर मैंने उनके सामने अपनी बात रखी. मंत्रिमंडल में कांग्रेस की कम हिस्सेदारी है. इसको उन्होंने स्वीकार्य भी किया था. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस की भागीदारी बढ़ेगी. वहीं, अभी तक कांग्रेस की हिस्सादारी नहीं बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: Emergency 1975: आपातकाल की बरसी पर सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को जमकर सुनाया, मनीष कश्यप का लिया नाम