Shakeel Ahmed Khan News: बिहार विधानसभा में शीलकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संविधान दिवस पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जब भी बीजेपी स्ता में आती है, संविधान समीक्षा की बात करने लगती है, जबकि इसे काफी सोच समझ कर बनाया गया है. 2 साल 11 महीना तक संविधान सभा की बैठक हुई थी. 


संविधान को लेकर शकील अहमद ने क्या कहा?


शकील अहमद खान ने कहा कि आजादी के सूरमाओं ने बड़े-बड़े नेताओं ने उसमें बात करके सही और देश हित में फैसला किया और तब इस संविधान को अपनाया गया. संविधान को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी जजमेंट दिया है कि सेकुलरिज्म और धर्म निरपेक्षता सोशलिज्म के जो प्रावधान हैं और जो भी प्रावधान संविधान के अंदर हैं, उसके खिलाफ बीजेपी काम कर रही है. 


आरजेडी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब भी आई है, चाहे वह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने की हो , उस समय भी संविधान समीक्षा की बात उठी थी. अब जब पीएम मोदी आए तो भी संविधान समीक्षा की बात उठी है. पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में भी संविधान समीक्षा की बात की गई. बार-बार संविधान से छेड़छाड़ करने की जो बात भारतीय जनता पार्टी की तरफ से की जा रही है, इसके पीछे इन लोगों की क्या मानसिकता है. यह लोग वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आते हैं. 


क्या संविधान बचाना मुद्दा नहीं- शकील अहमद


उन्होंने आगे कहा कि नागपुर में 52 साल तक जिन्होंने झंडा नहीं फहराया हो, वो ऐसी बात कर रहे हैं. हम गांधी की राह पर हैं. हम प्रतिकार करेंगे प्रतिशोध करेंगे. प्रतिकार और प्रतिशोध के रास्ते हमने आजादी हासिल की है. शकील अहमद खान से जब पूछा गया कि सत्तारूढ़ दल कह रहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो इस पर उन्होंने कहा की क्या संविधान बचाना मुद्दा नहीं है. आज संविधान दिवस है और हमारे बाप दादाओं ने जिस संविधान को बचाने के लिए कुर्बानी दी है. उसे बचाने का जिम्मेदारी अब हमारे ऊपर है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'महागठबंधन सरकार में हुई जातीय गणना', अब अशोक चौधरी ने दिया तेजस्वी यादव को जवाब