पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पहल पर 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का गठन किया गया. इसको लेकर नीतीश कुमार ने काफी मेहनत भी की. पीएम उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार के नाम की चर्चा भी हो रही थी. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के नाम के प्रस्ताव से सीएम नीतीश की नाराजगी की बात सामने आ रही है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बिहार के लगभग 25 नेताओं की बैठक होने वाली है जिसमें 19 विधायक के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग बैठक में इस बात की चर्चा अवश्य करेंगे कि नीतीश कुमार को छोड़कर चलना ठीक नहीं है.
'नीतीश कुमार क्या चीज है वह हम लोग अच्छे से जानते हैं'
शकील अहमद खां ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह अभी कहा कि नीतीश कुमार इस पूरे 'इंडिया' गठबंधन के सूत्रधार हैं और उनके बदौलत ही आज पूरा देश का विपक्ष एकजुट है. इस बात से हम लोग केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार का क्या रोल होगा? और खासकर बिहार में बगैर नीतीश कुमार के कोई सीट जीतना आसान नहीं है. इस बात की भी चर्चा हम लोग कल के बैठक में करेंगे. हम लोग बिहार में रह रहे हैं और नीतीश कुमार क्या चीज है वह हम लोग अच्छे से जानते हैं.
नीतीश की नाराजगी पर गरमाई राजनीति
बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन की 19 दिसंबर के हुई बैठक में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम को प्रधानमंत्री के चेहरा के रूप में आगे कर दिया. इस बात की चर्चा खूब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे नाराज चल रहे हैं. हालांकि जेडीयू. आरजेडी और कांग्रेस के सभी नेताओं ने कई बार बयान दिया कि नीतीश कुमार कोई नाराज नहीं चल रहे हैं. यह मीडिया की उपज है, लेकिन यह बात में भी सच है कि नीतीश कुमार का 'इंडिया' गठबंधन को लेकर पहले से उत्साह कम हो गया है.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: ओपिनियन पोल पर महागठबंधन में खुशी, विपक्षी नेताओं ने आगामी चुनाव के परफॉर्मेंस पर कही ये बात