पटनाः बिहार में 30 अक्टूबर को कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan) और तारापुर (Tarapur) में हुए मतदान के बाद दो नवंबर को मतगणना हुई. मंगलवार को उचुनाव का परिणाम (Bihar By-Election Result) आने के बाद यह साफ हो गया कि दोनों सीट एक बार फिर जेडीयू (JDU) के खाते में चली गई. वहीं, आरजेडी (RJD) दोनों सीटों पर पीछे रही. हालांकि, आरजेडी से अलग होकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस को दोनों सीट पर 10 हजार से भी कम वोट मिला. इधर कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा (Prem Chandra Mishra) ने प्रतिक्रिया दी है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस, बिहार कांग्रेस और भक्त चरण दास को टैग किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि बिहार कांग्रेस को शून्य से स्टार्ट करते हुए कठोर परिश्रम करने की जरूरत है. यहां बता दें कि कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों को जीतने के लिए इस बार हर कोशिश की थी. यह वजह थी कि वह कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) और हार्दिक पटेल (Hardik Patel) जैसे युवा चेहरों को प्रचार करने के लिए लाई थी.   






यह भी पढ़ें- Bihar Crime: धनतेरस की शाम टाटा मोटर्स के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज


दोनों सीटों पर कहां रही कांग्रेस


कुशेश्वर स्थान से कांग्रेस के अतिरेक कुमार को टिकट दिया गया था जबकि तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया था. इन दोनों सीटों पर अगर कांग्रेस की बात करें तो दस हजार से भी कम वोट मिले हैं. इससे अधिक एलजेपी (रामविलास) को मिल गई है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस फ्लॉप साबित हुई है. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिल्ली से पटना आने के दौरान यह बयान भी दिया था कि वह इन दोनों सीट को कांग्रेस को हारने के लिए नहीं दे सकते. हालांकि हार तो आरजेडी की हुई है लेकिन दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर आरजेडी ही दे रही थी. शुरुआती रुझानों में तारापुर से आरजेडी ही आगे चल रही थी.



यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: सात दिन बाद लोगों को मिली राहत, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर आज लगा ब्रेक, जानें अपने शहर की कीमतें