(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Statement: 'इंडिया' से ममता बनर्जी की नाराजगी पर कांग्रेस MLA अजीत शर्मा ने खोली पूरी परत, CPM का लिया नाम
Ajit Sharma Statement: 'इंडिया' गठबंधन से ममता बनर्जी के अलग होने के बाद देश की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस एमएलए अजीत शर्मा ने बुधवार को बड़ा बयान दिया.
पटना: 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सीट शेयरिंग को लेकर बवाल थम नहीं रहा है. पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की नाराजगी की बात सामने आई थी. अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसको लेकर राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस आलाकमान इस पर बैठकर बात करेगी और 'इंडिया' गठबंधन के 28 दल को उम्मीद है कि सभी लोग मिलकर 2024 का चुनाव लडेंगे और बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.
कांग्रेस विधायक का कहना है कि सीपीएम बंगाल में तृणमूल की विरोधी पार्टी है इसलिए ममता बनर्जी ने ये बातें कही हैं, लेकिन उम्मीद है सब मिलकर 2024 का चुनाव लडेंगे.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर बोले अजीत शर्मा
वहीं, जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर अजीत शर्मा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है. देर से ही सही बीजेपी की बुद्धि खुली और भारत रत्न दिए. ये डिमांड हमलोग का बहुत पहले से ही रहा है उन्होने बिहार में बहुत योगदान दिया है. भारत रत्न देने की लिए उन्हें हम धन्यवाद देते हैं. जहां तक बात मास्टर स्ट्रोक का है तो ऐसा कुछ नहीं है. हमलोग का पहले से ही ये डिमांड रहा है.
ममता बनर्जी ने कही है ये बात
बता दें कि विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. बनर्जी के बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से एक दिन पहले आए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने उन्हें (कांग्रेस को) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.