Bihar News: औरंगाबाद से कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह (Anand Shankar Singh) ने बड़ा बयान दिया है. आनंद शंकर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार चाहें तो केंद्र की सरकार गिरा सकते हैं. कांग्रेस विधायक सह बक्सर प्रभारी आनंद शंकर सिंह बीते सोमवार (12 अगस्त) को बक्सर पहुंचे थे. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बयान दिया.


दरअसल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका है. इस बार के बजट में जो पैकेज मिला है उसे कांग्रेस लॉलीपॉप बता रही है. इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य व्यापी आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आनंद शंकर सिंह ने यह बातें कहीं. 


'केंद्र की तरह बिहार की सरकार भी बोल रही झूठ'


आनंद शंकर सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी की सरकार में नीतीश कुमार (जेडीयू) भी शामिल हैं. आरा की धरती से देश के प्रधानमंत्री ने 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन वह हवा-हवाई बनकर रह गया. आज बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है. केंद्र सरकार और बिहार की सरकार पूरी तरह झूठ बोल रही है. 


नीतीश कुमार के हाथ में अभी भी पावर: कांग्रेस


कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार को क्या मिला यह हम लोग पूछ रहे हैं. अब 52 हजार करोड़ के पैकेज का नया शिगूफा छोड़ा जा रहा है. यह धरातल पर उतरेगा या हवा हवाई की तरह हवा में उड़ जाएगा, इसलिए हम लोग चिंतित हैं. अगर बात विशेष राज के दर्जा की है, तो पैकेज की क्या बात है, विशेष राज्य का दर्जा दें. अब तो डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के पीछे मजबूती के साथ खड़े हैं. अब भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है तो बिहार के लिए विडंबना है. अभी भी उनके (नीतीश कुमार) हाथ में इतना पावर है कि चाहें तो विशेष राज्य के दर्जे के लिए सरकार गिरा सकते हैं.


आनंद शंकर सिंह ने कहा, "2014 में मोदी की सरकार आ गई थी. उस वक्त मोदी सरकार को रघुराम राजन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए था. इससे अति पिछड़े राज्यों को फायदा होता. पैकेज के नाम पर बहला-फुसला दिया गया. नीतीश कुमार मान भी गए. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस फिर जमीन पर उतरेगी और राज्य व्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी. आज भी नीतीश कुमार विशेष राज्य के मुद्दे पर समर्थन वापस ले लें तो विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा. पता नहीं उन्हें ईडी का डर है या सीबीआई का, जो मोदी से डर रहे हैं."


यह भी पढ़ें- Rohini Acharya: सुबह-सुबह लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का PM मोदी पर हमला, कहा- 'पूछता है बिहार...'