Izharul Hussain: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बार फिर से नई बहस शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस विधायक ने भी कानून लागू करने की मांग करके सबको चौंका दिया है. बता दें कि किशनगंज सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने बीजेपी नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए इस कानून को लागू करने की मांग की है. किशनगंज सदर अस्पताल परिसर में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विधायक हुसैन ने मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में लोगों को जागरूक किया.


सिर्फ एक ही बच्चा होना चाहिए- इजहारुल हुसैन 


विधायक इजहारूल हुसैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का नारा है- 'हम दो हमारे दो', लेकिन हम तो कहते हैं कि सिर्फ एक ही बच्चा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की संख्या कम होगी, तो उन्हें बेहतर शिक्षा और भविष्य दिया जा सकता है, जिससे देश भी खुशहाल होगा.


चलाया जा रहा है मिशन परिवार विकास अभियान 


बता दें कि जिले में 17 से 30 सितंबर तक जिले में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ निःशुल्क महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी और गर्भनिरोधक दवाओं का वितरण किया जा रहा है. बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद 15 अगस्त 2019 को लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए तेजी से बढ़ रही जनसंख्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए देशवासियों से छोटे परिवार की अपील की थी. वहीं, तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कयास लगाने शुरू हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: Congress Protest: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रदर्शन करते हुए की इस्तीफे की मांग