पटना: बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. इस दौरान महागठबंधन (Mahagathabandhan) को नुकसान उठना पड़ रहा है. आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है. वहीं, इस बीच बिहार में कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने भी शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के साथ जाने के संकेत दे दिए हैं. पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सांसद बनने का मन कर रहा है, अगर बीजेपी नवादा सीट से टिकट देती है तो वे बीजेपी में जाने के लिए सोचेंगी.
मुझे लोकसभा चुनाव नवादा से लड़ना है- नीतू सिंह
नीतू सिंह से जब पूछा गया कि बीजेपी अगर टिकट देती है तब उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बीजेपी में चली जाऊंगी. उन्होंने कांग्रेस से भी नवादा लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव नवादा से लड़ना है, जो पार्टी हमको टिकट देगी उसमें हम शामिल हो जाएंगे. नवादा भूमिहार बहुल क्षेत्र है. हर बार बाहरी लोग चुनाव नवादा से लड़कर सांसद बन जाते हैं. इस बार स्थानीय को मौका मिलना चाहिए. मैं स्थानीय हूं. कांग्रेस आलाकमान को बोल चुकी हूं कि मुझ को टिकट दिया जाए. मैं कांग्रेस में नाराज नहीं लेकिन हमको लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाए.
महागठबंधन के सात विधायक सत्ता पक्ष की ओर आ चुके हैं
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को आरजेडी के विधायक भरत बिंद बीजेपी के पाले में आ गए हैं. इससे पहले भी कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम बीजेपी के पक्ष में आ चुके हैं. बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनने के बाद महागठबंधन के सात विधायक सत्ता पक्ष की ओर आ चुके हैं.
ये भी पढे़ं: Chetan Anand: RJD के विधायकों में टूट की वजह चेतन आनंद ने '3PA' को बताया, नाम लेकर लगाया गंभीर आरोप