बिहारः कैंची नहीं मिली तो कांग्रेस विधायक ने ब्लेड से ही काटा फीता, कहा- सरकार का इसी से करना होगा ऑपरेशन, VIDEO
वैशाली के सहदेई में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था. उद्घाटन के लिए स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी दास को बुलाया गया था.
![बिहारः कैंची नहीं मिली तो कांग्रेस विधायक ने ब्लेड से ही काटा फीता, कहा- सरकार का इसी से करना होगा ऑपरेशन, VIDEO Congress MLA Pratima Kumari Das cut the tape with blade in Hajipur Taunt on the Bihar Government ann बिहारः कैंची नहीं मिली तो कांग्रेस विधायक ने ब्लेड से ही काटा फीता, कहा- सरकार का इसी से करना होगा ऑपरेशन, VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/87de30254cd7bee19dbd76d0df807249_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उद्घाटन के दौरान मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास की फजीहत हो गई. वे कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचीं लेकिन तैयारी पूरी नहीं थी. फीता काटने के लिए विधायक को कैंची नहीं मिली. उन्होंने काफी देर इंतजार किया. साथ में आए लोग भड़क गए. इसके बाद कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने खुद अपने पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर दिया.
दरअसल, वैशाली के सहदेई में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वास्थ्य मेले का बीते मंगलवार को एक दिवसीय आयोजन किया गया था. उद्घाटन के लिए स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास को आमंत्रित किया गया था. सुबह दस बजे पहुंचना था लेकिन वे 12 बजे पहुंचीं फिर भी तैयारी नहीं थी. गेट पर फीता काटने के लिए कैंची नहीं मिली. इसके बाद उन्हें अपने पर्स में रखे ब्लेड की याद आई और फिर उसी से उन्होंने फीता काटा.
ब्लेड से 'कैंचिया चाल'!वैशाली में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचीं.फीता काटने के लिए कैंची नहीं मिली तो उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया...पर्स से ब्लेड निकाला और कर दिया महोत्सव का उद्घाटन...राजाबाबू की रिपोर्ट.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/gb4xcJUJXv
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 20, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: मिड डे मील देने से आधा घंटा पहले हेडमास्टर चखेंगे खाना, इसके बाद खाएंगे बच्चे, शिक्षा विभाग का फरमान
विधायक ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के नाम पर सरकार लोगों के अंदर जहर भर रही है. यहां कुछ भी ठीक नहीं है. स्थिति बद से बदतर है और घटिया व्यवस्था है. इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि इसी उद्घाटन करने वाले ब्लेड से सरकार के ऑपरेशन की जरूरत है. सरकार को कैंसर की बीमारी हो गई है.
इधर इस मामले में सहदेई के पीएचसी प्रभारी ने अपनी गलती मानी. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि दुख हमें भी है लेकिन इस मेले की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई थी वह हेल्थ मैनेजर है. उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भोला यादव का बड़ा बयान- मुकेश सहनी चाहें तो RJD से कर सकते हैं गठबंधन, सामने रखी ये शर्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)