Exclusive: कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने पार्टी के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा? अखिलेश प्रसाद सिंह की बढ़ी टेंशन
Vijay Shankar Dubey News: कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. एबीपी न्यूज़ ने विजय शंकर दुबे से बातचीत की है. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Vijay Shankar Dubey: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है. गुरुवार (16 मई) को कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे (Vijay Shankar Dubey) के बेटे सत्यम दुबे (Satyam Dubey) ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की कार्यशैली से प्रभावित हैं इसलिए ऐसा फैसला लिया. अब उनके पिता और महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पार्टी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उनके बयान से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) की टेंशन बढ़ सकती है.
'आने वाले समय में कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं'
विजय शंकर दुबे ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है. कांग्रेस ने महाराजगंज लोकसभा सीट से अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को टिकट दिया है. इस पर विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि आकाश प्रसाद सिंह पैराशूट कैंडिडेट हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह ने ठीक से 9 सीटों पर काम नहीं किया. आने वाले समय में कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
'पप्पू यादव को मिलना चाहिए था टिकट'
कुछ महीने पहले ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस के साथ किया था. उन्हें उम्मीद थी कि पूर्णिया से पार्टी उन्हें टिकट देगी. हालांकि पूर्णिया सीट कांग्रेस के खाते में नहीं आई. आरजेडी ने अपने पास रखा. ऐसे में पप्पू यादव ने निर्दलीय इस सीट से चुनाव लड़ा. इस पर विजय शंकर दुबे पप्पू यादव का साथ देते दिखे. बातचीत में विजय शंकर दुबे ने कहा कि पप्पू यादव को टिकट मिलना चहिए था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 9 में से 4 सीटें हारेगी.
विजय शंकर दुबे ले सकते हैं बड़ा फैसला
विजय शंकर दुबे ने कहा कि वो कांग्रेस के नेतृत्व से खुश नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज में अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश की स्थिति अच्छी नहीं है. जनता में रोष है. कार्यकर्ता में रोष है. कांग्रेस की कार्यशैली नहीं बदली तो बड़ा फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट, विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे सत्यम के साथ कई नेताओं ने थामा BJP का दामन