Ranjit Ranjan On Pappu Yadav: पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बड़ी बात कही है. निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से खतरे का हवाला दिए जाने पर कांग्रेस सांसद और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने कहा, " मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन अलग-अलग रहा है. हमारे बीच बहुत मतभेद है और हम पिछले डेढ़-दो सालों से अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई संबंध नहीं है."
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है. 21 अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र को सोमवार को सार्वजनिक किया गया, जब मीडिया के एक वर्ग ने बिश्नोई के एक कथित सहयोगी से "दुबई के नंबर से की गई" कॉल की एक ऑडियो क्लिप भी चलाई.
'ये लॉ एंड ऑर्डर का मामला'-रंजीत रंजन
सांसद पप्पू यादव की पत्नी ने साफ तौर पर कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. जो चल रहा है ये लॉ एंड ऑर्डर का मामला है, सरकार का मामला है इसे सरकार को देखना चाहिए. उसका मेरा या मेरे बच्चों का कोई लेना देना नहीं है. अब सवाल ये है इस मुश्किल की घड़ी में पत्नी रंजीता रंजन अपने पति और सांसद पप्पू यादव के बयान से दामन क्यों झाड़ रही हैं. आखिर उनका उनके पति से मतभेद क्यों चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः JP Nadda: पहले नीतीश कुमार ने की NDA की बैठक... अब झट से पटना पहुंच रहे जेपी नड्डा, क्या है मामला?