Rahul Gandhi Met BPSC Candidates: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान राजधानी पटना में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया उसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंचे, जहां पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के बीच उन्होंने संबोधन किया. वहां स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस सांसद बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच में पहुंच गए.


राहुल गांधी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से की मुलाकात


गर्दनीबाग में लंबे वक्त से धरना दे रहे बीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में राहुल गांधी आए. उनसे मुलाकात करने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे, इसको लेकर जो तस्वीरें हैं वह भी सामने आई हैं. तमाम जो अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं, उन्होंने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बातों को रखा. हालांकि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन आज जब राहुल गांधी ने पटना में बिजी शेड्यूल के बीच समय निकालकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की है तो निश्चित तौर पर ये अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.



पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे राहुल गांधी, BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात


धरने पर बैठे अभ्यर्थी लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं और कई राजनीतिक दलों को उनका समर्थन मिला था, लेकिन अब लोकसभा के लीडर आफ अपोजिशन राहुल गांधी का समर्थन मिलना बताता है कि जो धार इस मुहिम में अभ्यर्थी लग रहे हैं, उसको और मजबूती मिलेगी.


लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का पहला बिहार दौरा


बता दें कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है. इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात में चुनाव को लेकर कोई चर्चा होने की बात सामने नहीं आई है. 


ये भी पढ़ेंः PHOTOS: पटना में राबड़ी आवास पर राहुल गांधी का चूड़े और चने से स्वागत, तस्वीरों में देखें सियासी मुलाकात के पल