MP Ranjit Ranjan: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमिटी के जरिए आयोजित जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में हुआ, जहां कांग्रेस नेत्री ने प्रखंड कांग्रेस कार्यालय भवन का शिलान्यास और चारदीवारी का उद्घाटन भूमि पूजन कर किया. 


तेजस्वी यादव के बयान पर क्या कहा?


इस मौके पर रंजीत रंजन ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के महागठबंधन पर दिए बयान को लेकर कहा कि "आरजेडी नेताओं के बयान उनके अपने विचार हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस अपनी पार्टी को कमजोर नहीं होने देगी. हमारे भविष्य का फैसला हमारा आलाकमान करेगा." 


कांग्रेस की विचारधारा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी संविधान की रक्षा और देश के किसानों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए हमेशा काम करती रही है. चाहे जीत हो या हार, कांग्रेस अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटेगी. रंजीत रंजन का ये बयान राजनीतिक हलकों में हलचल मचा देने वाला है और आगामी चुनावी माहौल में इसे इंडिया गठबंधन के घटक दलों के लिए नसीहत के तौर पर देखा जा सकता है. 


रंजीत रंजन ने बीजेपी पर भी निशाना साध और कहा, "देश आज बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं से जूझ रहा है. बिहार में बीपीएससी के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार कर रही है. यह बेहद दुखद है."


'बीजेपी तानाशाही तरीके से सरकार चला रही है'


उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले सत्र में मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी, महंगाई और संविधान की रक्षा जैसे गंभीर मुद्दे उठाए गए थे, लेकिन भाजपा ने सदन को चलने नहीं दिया. देश में बीजेपी तानाशाही तरीके से सरकार चला रही है. वे डराने-धमकाने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है.


ये भी पढ़ेंः बेगूसराय के विक्रम कुमार पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, पाकिस्तान आतंकी साजिश में शामिल होने का है आरोप