पटना: कांग्रेस (Congress) पार्टी का अगला अध्यक्ष अब कौन होगा? फिलहाल इस पर कई तरह के सवाल घूम हैं. क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फिर कांग्रेस की कमान संभालेंगे या अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के रूप में कांग्रेस को कोई गैर गांधी अध्यक्ष मिलेगा? बिहार में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की क्या राय है इसको लेकर पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस पर मंगलवार को एबीपी न्यूज ने बात की. इस पर लगभग यही राय आई कि राहुल गांधी को ही कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए.
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. उनमें क्षमता है. कांग्रेस को वही आगे ले जा सकते हैं. अध्यक्ष तो गांधी परिवार से ही होना चाहिए और राहुल गांधी ही बनें. गांधी परिवार ने इस देश के लिए काफी त्याग किया है. इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक इस देश के लिए शहीद हुए. कुर्बानी दी. हर मुश्किल वक्त में यह परिवार देश के साथ खड़ा रहा है.
पहली और आखिरी चॉइस राहुल गांधी
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाया जाए. वही इस पद के लिए सबसे योग्य हैं. गांधी परिवार से ही अध्यक्ष होना चाहिए. उसमें राहुल गांधी को ही यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. अगर वह तैयार नहीं होते हैं तब सर्वसम्मति से जो चुना जाएगा वह अध्यक्ष बने, लेकिन हम लोगों की पहली और आखिरी चॉइस राहुल गांधी हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ता कमल कमलेश, निधि पांडे, निशित ने कहा कि हम लोग चाहते हैं की राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें. राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जा सकते हैं. मजबूत कर सकते हैं. उनकी भारत जोड़ो यात्रा सफल साबित हो रही है. जनता का समर्थन मिल रहा है.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. राहुल गांधी अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस बार गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष हो सकता है. फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़वाना चाहता था, लेकिन नामांकन से पहले ही सियासी बवाल खड़ा हो गया है. वह सीएम की कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं हैं. करीब 90 विधायक जो उनके करीबी हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. यह लोग सचिन पायलट को सीएम नहीं बनने देना चाहते.
यह भी पढ़ें- Navratri 2022: बिहार के इस मंदिर में 9 दिन तक नहीं जा सकती हैं महिलाएं, 350 साल पुराना इतिहास, जानिए कहानी