पटना: बिहार में बिना अनुमति सीबीआई जांच पर रोक लगाने की मांग पर महागठबंधन में संकट गहरा गया है. मंगलवार को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि महागठबंधन के नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं जिससे कन्फ्यूजन हो रहा है. जनता में गलत संदेश जा रहा है. इस विषय पर महागठबंधन के दल अलग-अलग बयानबाजी न करें. मदन मोहन झा ने बड़ा बयान दिया और कहा कि महागठबंधन की बैठक बुलाई जाए. इस बात पर निर्णय हो कि सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर रोक लगनी चाहिए या नहीं. मंगलवार को वो एबीपी न्यूज से बात कर रहे थे.


मदन मोहन झा ने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा उसको ही लागू किया जाए. कांग्रेस इस पक्ष में है. हालांकि किसी एक दल के कहने पर सीबीआई की एंट्री पर रोक लग जाए यह संभव नहीं. बिहार में महागठबंधन की सरकार है, कांग्रेस की अकेली सरकार नहीं है. उत्तराखंड विधानसभा की नियुक्तियों और कुछ सरकारी विभागों की भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है और कांग्रेस मांग कर रही है कि केंद्र सरकार को इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करानी चाहिए. जब मदन मोहन झा से इसपर सवाल पूछा गया तो जवाब नहीं दे पाए.


यह भी पढ़ें- बिहार में CBI की एंट्री रोकने की तैयारी पर सरकार में दो फाड़, RJD और कांग्रेस साथ, CM नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब


आरजेडी ने की थी मांग


बता दें आरजेडी कोटे के मंत्री सुधाकर सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मांग की है कि बिना परमिशन सीबीआई जांच पर बिहार में रोक लगनी चाहिए. सीएम नीतीश कुमार से जब इस पर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कौन क्या कह रहा है. सीबीआई पर महागठबंधन में तकरार दिख रहा है तो वहीं कांग्रेस ने आज नया पेंच फंसा दिया है.


यह भी पढ़ें- Sushil Modi Comment: नीतीश CM भी नहीं रह पाएंगे, PM तो दूर, बताया कैसे होगी JDU में टूट और कौन होगा मुख्यमंत्री