Congress Will Protest In Bihar: बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अब कांग्रेस आंदोलन करेगी. आंदोलन की शुरुआत 12 अगस्त से होगी. प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संवाददाता सम्मेलन करेंगे. 13 और 14 अगस्त को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. अखिलेश सिंह ने कांग्रेस के शासनकाल में बिहार के साथ ना इंसाफी की बात स्वीकार की.
नीतीश कुमार पर क्या बोले अखिलेश सिंह?
उन्होंने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि हमारे कांग्रेस के कार्यकाल में बिहार के साथ नाइंसाफ़ी हुई है, लेकिन क्या हम लोग मांग नहीं करेंगे? अभी वर्तमान समय में बिहार विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है. इसलिए हम लोग को आंदोलन कर रहे हैं. नीतीश जी पहले भी मांग करते रहे हैं कई बजट भाषण में भी उन्होंने कई बार मांग किया है, हर मसले पर उन्होंने वह मांग करते रहे हैं, लेकिन अब पता नहीं क्यों चुप हो गए हैं.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा पूर्व में भी बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते आई है. जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और बिहार का बंटवारा हुआ था उस समय घोषणा की गई थी कि बिहार को एक 180000 करोड रुपये दिए जाएंगे, लेकिन वह सिर्फ घोषणा ही रह गई. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ देने की बात बिहार को कही लेकिन वह जो भी दिए थे वह पहले की योजना शुरू की थी और उससे आगे वह नहीं दिए.
बिहार को कुछ नया नहीं मिला है- अखिलेश सिंह
अभी जो बजट में सड़क बनाने और कई मामलों की बात की है वह पूर्व से निर्धारित योजना है. बिहार को नया तो कुछ नहीं मिला है. यह सब एक साल और 2 साल पहले की प्रस्तावित योजना पर खर्च की घोषणा हुई है तो क्या सिर्फ सड़क बनाने से बिहार का विकास हो जाएग. उन्होंने कहा कि गया से विकास के बारे में वह कह रहे हैं लेकिन देवघर के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं यह मैं नहीं कह रहा हूं कि गया का विकास नहीं करिए लेकिन और जगह के बारे में भी तो सोचा जाना चाहिए था.