पटना: राजधानी में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग (Congress President Election) हो रही. शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) चे बीच मुकाबला है. सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो कि चार बजे तक चलेगा. वहीं कांग्रेस दफ्तर के बाहर बिहार कांग्रेस के कई नेता धरने पर बैठ गए. उनका कहना हुआ कि वोटिंग फर्जी डेलीगेट सूची के जरिए कराई जा रही. इसका वो लोग समर्थन नहीं करते हैं. प्रदर्शनकारी इस मतदान पर रोक लगने की मांग कर रहे.
वोटिंग के लिए कुल तीन बूथ बनाए गए हैं
बिहार में प्रतिनिधियों (डेलीगेट) की संख्या 597 है. कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में तीन बूथ बनाए गए हैं. प्रति दो सौ मतदाताओं पर एक बूथ है. बिहार के चुनाव पदाधिकारी प्रदीप टम्टा और तीन सहायक चुनाव पदाधिकारी पटना में हैं. मतदान के बाद शाम को ही बैलेट बॉक्स को सील किया जाएगा और चुनाव पदाधिकारी और सहायक चुनाव पदाधिकारी बैलेट बॉक्स को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
खड़गे और थरूर के मिलाकर नौ हैं चुनावी एजेंट
खड़गे के छह चुनावी एजेंट हैं. इसमें शकील अहमद खान, राजेश राम, आनंद शंकर, अमिता भूषण, कुमार आशीष, ब्रजेश पांडे शामिल हैं. वहीं थरूर के कुल तीन एजेंट हैं. सदाकत आश्रम में डेलीगेट्स वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. खड़गे के चुनावी एजेंट राजेश राम ने कहा कि डेलीगेट्स का हम लोग आधार, पैन कार्ड चेक कर रहे हैं. मतदाता सूची से उनके नाम का मिलान कर रहे. तब वोट डालने की अनुमति दी जा रही. बिलकुल निष्पक्ष चुनाव हो रहा.
तारिक अनवर ने कहा-कांग्रेस में सब कुछ लोकतांत्रिक
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर वोट डालने आए थे. उन्होंने वोट डाला. इसके बाद कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यही लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में सीधे अध्यक्ष नियुक्त कर दिए जाते हैं. कांग्रेस में सब कुछ लोकतांत्रिक व निष्पक्ष तरीके से होता है. पहले भी कई ऐसे अध्यक्ष रह चुके हैं जो गांधी परिवार से नहीं थे. अभी जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा मजबूती से कांग्रेस को आगे ले जाएगा. कुल 9000 लोग पूरे देश भर में वोटिंग करेंगे. इस तरह से वोटिंग हो रही है जिससे लग रहा है कि लोकसभा या विधानसभा का चुनाव हो रहा हो.
धरना दे रहे कांग्रेसी
इधर, कांग्रेस दफ्तर के बाहर बिहार कांग्रेस के कई नेता धरने पर बैठे हुए थे. इन लोगों का कहना है कि फर्जी डेलीगेट सूची के जरिए मतदान हो रहा. इस पर तुरंत रोक लगाई जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोगों का नाम मतदाता सूची में था. इसे हटा दिया गया. फर्जी डेलीगेट सूची की जांच हो. बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस कह रही है कि यही लोकतंत्र है. निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो रहा. दूसरी तरफ उसी के नेता इस चुनाव पर ही सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar: दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट, अपराध को लेकर CM नीतीश पर हमलावर हुईं पुष्पम प्रिया