पटना: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार में आरजेडी लगातार केंद्र और राज्य सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने भी अब महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को पटना स्थित कारगिल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.


इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रस्सी से गाड़ी खींचकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया. रस्सी से गाड़ी खींचते हुए वे पटना के कारगिल चौक तक पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.


इस मौके पर कांग्रेस पटना महानगर के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि पिछले 10 दिनों से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में आम आदमी जाए तो जाए कहां. उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर हम सड़क पर हैं और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया है.


बता दें कि इससे पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं भी पटना की सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने नेपाल, श्रीलंका और हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की तुलना की थी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साइकिल से विधानसभा पहुंच कर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के प्रति विरोध जताया था.


वहीं, शुक्रवार को तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था, " डायन से डार्लिंग बनी महंगाई हर द्वार पर तलवार से वार कर रही है. पेट्रोल-डीजल, डाटा-आटा सब महंगा हो गया है. जुमलों और जुल्मों को भंग कर, महंगाई को कम कर अब आम आदमी का भार कम कीजिये. धन्यवाद."