'NDA सरकार हिंदुस्तानियों को धर्म में उलझा कर रखना चाहती है', BJP के साथ नीतीश कुमार पर भी बरसे कांग्रेस के सांसद
MP Nasir Hussain: सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी के विदेश दिए में भाषण पर काफी विवाद हो रहा है. पीएम मोदी ने भी 2014 से अब तक विदेश दौरे पर पूर्व की सरकार और प्रधानमंत्रियों को खूब कोसा है.
!['NDA सरकार हिंदुस्तानियों को धर्म में उलझा कर रखना चाहती है', BJP के साथ नीतीश कुमार पर भी बरसे कांग्रेस के सांसद Congress Rajya Sabha MP Nasir Hussain targeted Nitish Kumar and BJP in bihar patna Press Conference ann 'NDA सरकार हिंदुस्तानियों को धर्म में उलझा कर रखना चाहती है', BJP के साथ नीतीश कुमार पर भी बरसे कांग्रेस के सांसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/84472ce30d93595afe93b83b869373fc17264076849941008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Press Conference In patna: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन की आज रविवार (15 सितंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने दावा किया कि चार राज्यों में कांग्रेस या फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विदेश दौरे के भाषण पर काफी विवाद हो रहा है. दूसरे देशों के भी नेता भारत में आकर अपने देश के मुद्दों की चर्चा करते हैं.
'यहां कि कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद है'
सांसद नासिर हुसैन ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी यहां कि कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद है. बिहार की कानून व्यवस्था बेकाबू हो चुकी है. बिहार में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है. नीतीश कुमार के अंदर कोई ईमानदारी नहीं है. जिन लोगों ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा छीन लिया, वो दूसरे राज्यों को कैसे विशेष राज्य का दर्जा देंगे. बिहार में जो पुल गिर रहे हैं, उसमें हुए भ्रष्टाचार पर कौन चर्चा करेगा?
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ बोर्ड के खिलाफ भ्रम फैलान रही है. एक खास मजहब के अंदर सरकार दखलअंदाजी न करे. पीएम मोदी ने जितने वादे किए वो सारे जुमले थे. जेपीसी में विपक्ष पूरी तरह से वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रही है. एनडीए की सरकार हिंदुस्तानियों को धर्म में उलझा कर रखना चाहती है. नीतीश कुमार और चिराग को बिल के संदर्भ में अपनी राय साफ करनी चाहिए.
पीएम मोदी पर क्या बोले सांसद नासिर हुसैन
सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी के विदेश दौरे के भाषण पर काफी विवाद हो रहा है. हम विपक्ष में है तो सरकार की आलोचना ही करेंगे. राहुल गांधी ने बस अपनी बात रखी है तो बीजेपी के लोग परेशान हो गए. पीएम मोदी ने भी 2014 से अब तक विदेश दौरे के दौरान पूर्व की सरकार और प्रधानमंत्रियों को खूब कोसा है. हम पीछे हटने वाले नहीं है. जो देश के हित में नहीं होगा उसका विरोध हम करते रहेंगे. देश के मजबूरों, मजदूरों की आवाज कांग्रेस उठाती रही है, उठाती रहेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Police: 'घोटाले का इतना पैसा होते हुए भी नहीं पढ़ पाए', दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को बताया अभिशाप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)