Bihar Special State Status: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. केंद्र की ओर से बीते सोमवार को लिखित रूप से यह बात बता दी गई. अब बिहार में विपक्ष नीतीश सरकार को घेर रही है. मंगलवार (23 जुलाई) को मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर महागठबंधन के विधायकों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस, आरजेडी ने नीतीश कुमार को घेरा. झुनझुना बजाकर और बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. कहा कि बजट में इसको लेकर ऐलान हो.


'केंद्र सरकार से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार'


विधानसभा परिसर में आरजेडी विधायक मुकेश रोशन, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र, कांग्रेस विधायक राजेश राम से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. महागठबंधन के विधायकों का कहना है कि विशेष राज्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बिहार के साथ विश्वासघात किया. अगर नहीं मिलता है तो नीतीश केंद्र सरकार से समर्थन वापस लें. बीजेपी से गठबंधन तोड़ें. हम लोगों के साथ आएं. हम लोग विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर उनका समर्थन करेंगे. केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने और झुनझुना थमाने का काम किया.


'केंद्र सरकार ने बिहार को पकड़ा दिया झुनझुना'


उधर बक्सर से कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी भी नीतीश कुमार पर खूब बरसे. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी भी मंगलवार को झुनझुना लेकर बिहार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है. इसलिए झुनझुना लेकर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को झुनझुना देंगे. केंद्र सरकार ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया है.


बता दें कि बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है. सदन में विपक्ष के नेताओं ने विशेष राज्य के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. सदन के अंदर नारा लगाने लगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा. पीएम मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की.


यह भी पढ़ें- बिहार में पूर्व मंत्री की बहू का कारनामा, प्रेमी को पाने के लिए दे दी हत्या की सुपारी, सनसनीखेज खुलासा