पटना: बिहार में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प को लेकर बीजेपी और जेडीयू पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "बिहार के मुंगेर के आजाद चौक में मां दुर्गा विसर्जन कर रहे भक्तजनों पर JDU-BJP सरकार ने बगैर कारण बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया. दुर्गाभक्तों को दौड़ा-दौड़ा जानवरों की तरह पीटा गया. JDU-BJP को बिहार और देश को जवाब देना चाहिए."


कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है, जिसका शीषर्क है- "नीतीश-भाजपा सरकार ने मां दुर्गा के भक्तों को मौत के घाट उतारा."





कांग्रेस ने पूछा- नरेंद्र मोदी अब चुप क्यों हैं?
रणदीप सुरजेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, गिरीराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "बड़ी-बड़ी डींगें भरने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अब चुप क्यों हैं? केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, गिरीराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय कहां छिपे बैठे हैं? उनकी चुप्पी मुंगेर नरसंहार में उनकी प्रत्यक्ष और परोक्ष संलिप्तता की ओर इशारा करती है!"


सुरजेवाल ने आगे कहा, "खबर यह भी है कि अनुराग कुमार नाम के एक मासूम को JDU-BJP पुलिस ने पुलिस फायरिंग में मौत के घाट उतार दिया और दर्जनों घायल है. क्या मां दुर्गा की उपासना करना अपराध है?
BJP-JDU के ये संस्कार-संस्कृति है?"


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलीं जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन लोग इस झड़प में घायल हुए. इस घटना में कोतवाली प्रभारी समेत तीन जवान भी घायल हो गए.


मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के मुताबिक, इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हैं और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस क्षेत्र में बुधवार को मतदान होना है.


ये भी पढ़ें-
आज बिहार के 16 जिलों में पहले चरण की वोटिंग, जानें कोरोना महामारी से जुड़े दिशानिर्देश


बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग, दूसरे चरण के लिए PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे 5 रैलियां