Congress Politics: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक, शकील अहमद खान को चुना गया विधायक दल का नेता
Shakeel Ahmed Khan: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों के सहमती से विधायक दल के नेता के तौर पर राष्ट्रीय सचिव डॉ. शकील अहमद खान के नाम पर मुहर लग गई.
![Congress Politics: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक, शकील अहमद खान को चुना गया विधायक दल का नेता Congress state Meeting held at office Shakeel Ahmed Khan was elected leader of the Legislature Party ann Congress Politics: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक, शकील अहमद खान को चुना गया विधायक दल का नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/1dc6e2636facbe3e44c763439653c96c1685786333253624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में शनिवार को विधान पार्षद और विधायकों की बैठक की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (shakeel ahmed khan) होंगे. वहीं, इस बैठक को लेकर कांग्रेस (Congress) के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा (MLC Premchand Mishra) ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) और विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर आए शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) शामिल हुए. वहीं, इस फैसला के बाद कांग्रेस नेताओं ने शकील अहमद खान को बधाई दी.
सर्वसम्मति से चयन किया गया है- प्रेमचंद मिश्रा
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में पार्टी हाईकमान का एक निर्णय सीएलपी लीडरशिप को लेकर आया, जो बैठक में बंद लिफाफा खोला गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने हमारे इंचार्ज के रिकमेंडेशन को अप्रूव करते हुए शकील अहमद खान को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया है. सभी विधायकों ने समर्थन किया है, सर्वसम्मति से उनका चयन हुआ है.
अजीत शर्मा की जगह नया नेता चुना गया
बता दें कि बिहार कांग्रेस के विधायक दल का नया नेता 55 वर्षीय शकील अहमद शकील अहमद खान को बनाया गया है. उन्हें अजीत शर्मा की जगह नया नेता चुना गया है. कांग्रेस विधायक दल के शकील अहमद कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अभी वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में राष्ट्रीय सचिव हैं. जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह 2015 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे. इस फैसले को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि पार्टी के इस फैसले से अजीत शर्मा कुछ नाराज चल रहे हैं. इस वजह से शायद शनिवार को सदाकत आश्रम में हुई कांग्रेस की बैठक में अजीत शर्मा नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मांझी की पार्टी के 5 सीट वाले बयान पर JDU ने दिया जवाब, कहा- 'अभी पॉलिटिकल एक्सरसाइज...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)