पटना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत. नीतीश सरकार में कैबिनेट विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा था कि 'समाधान यात्रा' के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें कांग्रेस के भी मंत्री बनेंगे. संख्या के अनुसार कांग्रेस (Congress) को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना चाहिए. मंत्रिमंडल के इस विस्तार में उम्मीद है कि कांग्रेस के दो मंत्री शामिल होंगे.
'राहुल गांधी को समर्थन मिल रहा है'
अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत पांच जनवरी से शुरुआत हो चुकी है. किसी राज्य में पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचकर 'भारत जोड़ो यात्रा' को हरी झंडी दिखाई. अभी तक 110 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो चुकी है. लोगों की भीड़ इस यात्रा में काफी हो रही है. राहुल गांधी को समर्थन मिल रहा है. यह गैर राजनीतिक यात्रा है, लेकिन कांग्रेस को इससे लाभ मिल रहा है. लोग जुड़ रहे हैं. इस यात्रा का असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
आरजेडी विधायक के बयानबाजी से कोई खुश नहीं- अखिलेश सिंह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को बिहार कांग्रेस की तरफ से निमंत्रण दिया गया है. यात्रा के समापन समारोह शामिल हो सकते हैं, उस समय गया में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. राहुल गांधी की लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है. वहीं, मुख्यमंत्री पर आरजेडी विधायक के बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि लालू यादव अभी अस्वस्थ हैं इसलिए अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. महागठबंधन में इस तरह की बयानबाजी से कोई खुश नहीं है. कांग्रेस भी ऐसी बयानबाजी का विरोध करती है. आगे उपेंद्र कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ये जेडीयू को तय करना है.
ये भी पढे़ं: RJD ने कहा था- सुधाकर सिंह प्रधानमंत्री हैं क्या, अब JDU के मंत्री बोले- इलाज के लिए आगरा भेजा जाए, VIDEO