New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, भड़के अखिलेश बोले- 'राजनीतिक इवेंट...'
Parliament Building Inauguration: देश में अभी नए संसद भवन की खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है. वहीं, रविवार को कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने पीएम पर निशाना साधा.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. विपक्ष के कई दल इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किये जाने के विरोध में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को विरोध मार्च निकाला गया. अखिलेश सिंह ने कहा कि संविधान की संरक्षक राष्ट्रपति हैं. उनके उद्घाटन कराना चाहिए था, लेकिन पीएम खुद किए ताकी क्रेडिट ले सकें. शिलापट्ट पर नाम लिखा सकें. राजनीतिक इवेंट बनाकर रख दिया. उन्होंने कहा कि विरोध जारी रहेगा.
आरजेडी के ट्वीट पर नहीं दिया जवाब
जब अखिलेश सिंह से पूछा गया कि आरजेडी ने ट्वीट कर नए संसद की तुलना ताबूत से की है. इस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया यह कहते हुए कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि 'संसद लोगों की आवाज़ है. प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं'.
नए संसद भवन का पीएम ने किया उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया. पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी ने द्वार संख्या-एक से संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया.इसके बाद मोदी और बिरला ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आरजेडी के ताबूत वाले बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, पूछा- 'क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?