मुंगेर: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार का सिलसिला जारी है. जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के नेता जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इधर, महागठबंधन का हिस्सा होते हुए भी आरजेडी (RJD) के खिलाफ चुनाव लड़ रही कांग्रेस (Congress) ने चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गत नेता व वरिष्ठ सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. 


आरजेडी पर लगाया आरोप


इसी क्रम में वे मुंगेर भी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता गिरीश नंदन उर्फ चंचल बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इस दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान कांग्रेस ने आरजेडी के कारण यह दो सीट खोई थी. लेकिन इस बार दोनों सीट से कांग्रेस चुनाव जीतेगी.


नीतीश कुमार पर साधा निशाना 


उन्होंने कहा, " तारापुर से उम्मीदवार राजेश मिश्रा के लिए हमने क्षेत्र के लोगों से वोट मंगा है. उन्हें वोट मिलेगा भी क्योंकि वे जमीनी नेता हैं. उन्होंने हमेशा क्षेत्र के लोगों के प्रति समर्पित होकर काम किया है. ऐसे में जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी." कांग्रेस सांसद ने कहा, " बिहार में जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है, एक भी उद्योग नहीं लगा है. पहले बिहार में 27 चीनी मिल थे. अब मात्र दो रह गए हैं."


उन्होंने कहा, " बेरोजगारी चरम पर है. कांग्रेस आएगी तो गरीबों को भला होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. यह डबल इंजन की सरकार देश का नासूर बन कर रह गया है. राजेश मिश्रा के पक्ष में वोट मांगने स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा, कन्हैया कुमार समेत और भी कई दिग्गज नेता तारापुर आएंगे."



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्णिया में दिखने लगा नदियों का रौद्र रूप, चंद सेकेंड में पानी में समा गया आंगनबाड़ी केंद्र


Ram Nath Kovind in Patna: नीतीश कुमार की ओर से बिहारी बोलने पर गदगद हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बिहार से पुराना रिश्ता