Bihar MLC Elections 2022: कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव! RJD से खींचतान के बीच कटिहार से उम्मीदवार का किया एलान
तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव के बाबत आरजेडी सुप्रीमो ने वादा किया था कि कांग्रेस के साथ गठबंधन रहेगा. लेकिन अभी जो राजनीतिक परिदृश्य है और आरजेडी नेताओं की ओर से जो बयान आ रहे हैं, वह सही नहीं है.
Bihar MLC Election 2022: बिहार में इसी साल विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बिहार एनडीए (Bihar NDA) में सीटों का बंटवारा हो चुका है. लेकिन महागठबंधन में अब भी पेंच फंसी हुई है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) साथ लड़ेगी या विधानसभा उपचुनाव की ही तरह लास्ट मोमेंट पर दोनों की राहें अलग हो जाएंगीं. इधर, इसी खींचतान के बीच कांग्रेस ने कटिहार से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है.
सभी सीटों पर उतार सकते हैं उम्मीदवार
कटिहार पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व कटिहार सांसद तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने एमएलसी चुनाव के संबंध में बात करते हुए कहा कि चुनाव के बाबत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने वादा किया था कि कांग्रेस के साथ गठबंधन रहेगा. लेकिन वर्तमान में जो राजनीतिक परिदृश्य है और आरजेडी नेताओं की ओर से जो बयान आ रहे हैं, वह सही परिदृश्य नहीं है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. ऐसे में हम सभी एमएलसी सीटों पर अपने उम्मीदवार देंगे. कटिहार से हमारे उम्मीदवार सुनील यादव होंगे. वहीं, आने वाले दिनों में हम अन्य उम्मीदवारों का भी एलान करेंगे.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र की जो सरकार है, वह देश हित में नहीं सोचती. बल्कि दोस्ती निभाने के लिए अडानी और अंबानी को मदद करने में व्यस्त है. कोरोना काल में देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. केवल अडानी और अंबानी ग्रुप ही लाभ में रहा और उसका मुनाफा दर बढ़ा है. इस सरकार में विकास दर के बदले केवल बेरोजगारी बढ़ी है.
शिक्षकों का काम शिक्षा देना
बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए जारी नए आदेश के संबंध में कहा, " ये बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना हरकत है. शिक्षकों का काम केवल शिक्षा देने का है न कि कोई अन्य काम का. इस अवसर पर कांग्रेस नेता सहित एमएलसी उम्मीदवार सुनील भारती उपस्थित थे. वहीं, छात्र आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी चरम है. युवा अपने हक के लिए सड़क पर नहीं उतरेंगे तो कहां उतरेंगे.
यह भी पढ़ें -