VIDEO: बिहार में क्यों नाराज हैं कांग्रेस कार्यकर्ता? अखिलेश सिंह के सामने भिड़े, इसके पहले भी कर चुके हैं मारपीट
Bihar Congress Clash: 10 फरवरी को पटना के गुरुद्वारा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. रविवार को पटना के दानापुर में भीकार्यक्रम के दौरान ऐसी तस्वीर देखने को मिली है.
Bihar Congress Fight: बिहार में कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दिनों नाराज चल रहे हैं. नाराज इसलिए क्योंकि दो दिन पहले शुक्रवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में कुछ कार्यकर्ता भिड़ गए थे और रविवार को दानापुर में फिर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. सबसे बड़ी बात है कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Bihar Congress Akhilesh Singh) भी मौजूद थे. उनके सामने ही मारपीट हो गई. देखने के बाद उन्होंने बीच-बचाव किया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
दानापुर में था 'हाथ से हाथ जोड़ो' कार्यक्रम
बताया जाता है कि रविवार को कांग्रेस की ओर से दानापुर के लोदीपुर में 'हाथ से हाथ जोड़ो' कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले ही आपस में कार्यकर्ता मारपीट करने लगे. दानापुर के लोदीपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एक मिनट तक आपस में उलझे रहे. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास भी थे. इसी दौरान यह घटना हो गई.
शुक्रवार को पटना साहिब से आई थी तस्वीर
बता दें कि रविवार को दानापुर में हुई मारपीट की घटना पहली बार नहीं है. इससे पहले बीते शुक्रवार को पटना साहिब में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मगध, मिथिलांचल, वैशाली होते हुए शुक्रवार को पटना साहिब पहुंची थी. इस पदयात्रा में धनुकी मोड़ से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना साहिब तख्त हरमंदिर साहिब पहुंचे. इस दौरान दो कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे. खूब लात घूंसे चले. इसके बाद गुरुद्वारा में भगदड़ मच गई.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जय प्रकाश द्विवेदी और शम्मी कपूर ने मारपीट की थी. मौके पर मौजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राजन ने किसी तरह मामले को शांत कराया था. वहीं, यह सब देख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुद्वारा से बाहर निकल गए थे.
यह भी पढ़ें- Purnia News: पूर्णिया में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, झाड़ियों में दफनाया था शव, दो लोग गिरफ्तार