जरूरतमंद समझकर शख्स ने की मदद, पर लेने के पड़ गए देने, गोपालगंज का चौंकाने वाला मामला
बहस के कुछ ही देर बाद आरोपी युवक पांच युवकों को लेकर शख्स की दुकान पर पहुंच गया और दुकानदार को चाकू मार कर जख़्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में लाया गया.
![जरूरतमंद समझकर शख्स ने की मदद, पर लेने के पड़ गए देने, गोपालगंज का चौंकाने वाला मामला Considering the needy, the person helped, but had to give, the shocking case of Gopalganj ann जरूरतमंद समझकर शख्स ने की मदद, पर लेने के पड़ गए देने, गोपालगंज का चौंकाने वाला मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/a42d34abcf7652f01902bd075e4b3685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को महज दो सौ रुपये के विवाद में बदमाशों ने बैट्री दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित राजेंद्र बस स्टैंड की है. घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव निवासी शशिकांत सिंह अपनी बैट्री की होलसेल दुकान पर बैठे थे.
दुकानदार से मांगी थी मदद
इसी बीच एक युवक पहुंचा और दवाइयां खरीदने की मजबूरी बताकर 200 रुपये मांगने लगा और कैश के बदले गूगल पे करने की बात कही. बैट्री दुकानदार ने युवक की मजबूरी को देखकर 200 रुपए कैश दे दिए, लेकिन कैश के बदले युवक ने गूगल पे से पैसों का ट्रांजेक्शन नहीं किया.
साथियों के साथ आकर किया हमला
वहीं, जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो दोनों के बीच बहस हो गई. आस पास के मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इसके कुछ ही देर बाद आरोपी युवक पांच युवकों को लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गया और दुकानदार को चाकू मार कर जख़्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में घायल दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)