Katihar Crime: कांस्टेबल प्रभा भारती हत्याकांड में एक गिरफ्तार, आरोपी हसन दो सालों से शादी के लिए कर रहा था ब्लैकमेल
Bihar News: मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. प्रभा भारती मुंगेर अपने घर से कटिहार पुलिस लाइन जा रही थी. इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कटिहार: कांस्टेबल प्रभा भारती को हाइवे 81 पर बुधवार की रात गोली मारकर हत्या (Constable Prabha Bharti Murder Case) कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सात आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि हसन नाम का एक व्यक्ति दो सालों से प्रभा भारती को ब्लैकमेल कर रहा था. इस मामले में प्रभा भारती ने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
आरोपी ने किया था गंदी तस्वीर वायरल
मृतका के परिजनों ने बताया कि हसन नाम का युवक उसे दो सालों से ब्लैकमेल कर रहा था. हसन जबरन विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था. इसके लिए वह उसकी गंदी तस्वीर वायरल करने का धमकी दे रहा था. कुछ तस्वीर वह वायरल कर भी दिया था. उसको जान से मारने की धमकी भी दी इसको लेकर प्रभा भारती ने कोढ़ा थाना और पुलिस मुख्यालय में शिकायत भी कर चुकी थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और हसन ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
'हसन दो सालों से कर रहा था परेशान'
मृतका प्रभा भारती की बहन प्रतिभा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कटिहार के ही हसन नाम का युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करना चाह रहा था लेकिन प्रभा जब शादी से इनकार करते हुए विरोध करने लगी तो दोनों का प्रेम संबंध में ब्रेकअप आ गया. इस बात से खफा होकर छोटू उर्फ हसन अहमद ने दोनों के निजी संबंध का कुछ फोटो वायरल कर उसको शादी के लिए दबाव बनाने लगा.
प्रभा ने पुलिस से की थी शिकायत
आगे प्रभा भारती की बहन प्रतिभा ने बताया कि इसको लेकर प्रभा ने कई बार कटिहार पुलिस के वरीय अधिकारी से संपर्क कर फरियाद भी की थी लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि बुधवार की रात प्रभा भारती मुंगेर जमालपुर अपने घर से छुट्टी के बाद कटिहार लौट रही थी. इस दौरान कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत भवन के पास उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, इस मामले में एसपी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दिया है. घटना नीजि कारणों से हुई है लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य छह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुश्किल में पड़े IPS विकास वैभव? DG शोभा अहोतकर से जुड़े मामले में नोटिस, हो सकती है कार्रवाई