Motihari News: मोतिहारी में ठेकेदार विवेक सिंह की हत्या, बाइक से पहुंचे थे 2 बदमाश, एक महीने पहले हुई थी शादी
Motihari Murder: घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के पास की है. गोली नजदीक से सटाकर कनपटी में मारी गई है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
Motihari Crime News: मोतिहारी में रिटायर्ड फौजी के बेटे और ठेकेदार विवेक सिंह (Vivek Singh) की बदमाशों ने गुरुवार (19 दिसंबर) को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के पास की है. बाइक से दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. गोली नजदीक से सटाकर कनपटी में मारी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
घटना के बाद कई थानों की पुलिस स्थिति बिगड़े ना इसलिए जुटी है. विवेक सिंह कई विभागों में ठेकेदारी का काम करते थे. इसके अलावा कुरियर प्वाइंट भी था. 24 नवंबर 2024 को पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में शादी हुई थी. पिता संजय ठाकुर आर्मी से रिटायर हो चुके हैं. विवेक सिंह परिवार के इकलौते बेटे थे.
बताया जाता है कि विवेक सिंह गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव स्थित राय टोला के रहने वाले थे. मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर में अपना घर बनवाया था. इस पूरे मामले में मोतिहारी सदर एसडीपीओ जितेश पांडे ने बताया कि मृतक विवेक सिंह बाइक से आ रहे थे. बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नजदीक से कनपटी में गोली मारी गई है. गोली लगने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
फोन कर बुलाया... फिर मारी गई गोली
घटना के बाद जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. मोतिहारी सदर एसडीपीओ जितेश पांडे ने मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया है. घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि विवेक सिंह हत्याकांड में एसआईटी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है. अपराधियों ने फोन कर बुलाकर गोली मारी है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: बाइक लगाकर सैलून जा रहा था शख्स, बदमाशों ने गोलियों से भूना, बक्सर में मचा हड़कंप