गिरिराज सिंह पर विवादित टिप्पणी करना पड़ा महंगा, रेलवे ने अधिकारी का किया तबादला
लखीसराय के बड़हिया में कोरोना काल के बाद ट्रेनों ठहराव हटा दिया गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए आमरण अनशन किया गया था.
लखीसराय: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ए.के रजक का तबादला कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी का मनोरंजन सिंह नामक शख्स के साथ फोन पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है और पूर्वी मध्य रेलवे से उन्हें साउथ वेस्टर्न रेलवे भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, लखीसराय के बड़हिया में कोरोना काल के बाद ट्रेनों ठहराव हटा दिया गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए आमरण अनशन किया गया था. इधर, अनशन तोड़वाने के लिए रेलवे के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने धरना दे रहे लोगों को समझा बुझाकर आंदोलन को खत्म करवाया गया था.
वहीं, अधिकारियों ने उस वक़्त आश्वासन दिया था कि जल्द की बढ़हिया स्टेशन पर ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जाएगा. लेकिन, धरना खत्म होने के काफी दिन बीत जाने के बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया.
रेलवे अधिकारी ने कही थी ये बात
ऐसे में आंदोलनकारी मनोरंजन कुमार ने हाजीपुर ज़ोन के परिचालन प्रमूख अरविन्द कुमार रजक को कॉल कर फिर से इस संबंध में मांग की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा, " केंद्रीय मंत्री बड़हिया के ही रहने वाले हैं. लेकिन वो केवल नाम के हैं. रेल मंत्री के सामने घिघ्घी बंध (बोलती बंद) जाती है. वो केवल यहां गरमाते हैं, फाएं-फाएं करते हैं, लेकिन वहां उनकी घिघ्घी बंध जाती है." इसी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारी पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पटना में सात साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को किया गिरफ्तार तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर होने दी तीन हजार करोड़ की लूट