पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बिहार एनडीए के घटक दल जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) दो हिस्सों में बंट गई है. एक तरफ जहां जेडीयू मांग को सही बताते हुए लगातार इस मुद्दे पर बात कर ही है. वहीं, बीजेपी नेता मांग को गलत बताते हुए पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं. इसी क्रम में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) के मंत्री सुमित सिंह (Sumit Singh) ने विशेष राज्य की मांग को लेकर जारी रार के बीच बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को जेडीयू के एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार की स्थिति को देखते हुए बीजेपी के नेताओं को फैसला लेना चाहिए. खास कर बिहार बीजेपी के नेताओं को अवश्य फैसला करना चाहिए.
पीएम मोदी दें विशेष राज्य का दर्जा
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार पिछड़ा राज्य है. ऐसे में बिहार को विकसित बनाने के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ेगी ही. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो ही बिहार आगे बढ़ेगा. मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि केंद्र की ओर से अभी जो भी मिल रहा है, वह पर्याप्त नहीं है. और अधिक की आवश्यकता है. इसलिए दर्जा तो मिलना ही चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें.
विपक्ष पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा के संबंध में मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले में जाने से जो अधूरे कार्य हैं, वह भी काफी तेजी से चल पड़ते हैं. इसलिए वह जिले में जा रहे हैं, तो जहां जो कार्य रुका हुआ है, इन सब चीजों को देखेंगे. वहीं, विपक्ष द्वारा सीएम नीतीश की यात्रा पर बयानबाजी करने पर कहा कि अगर इसका फायदा जानना है, तो वे जनता से जाकर पूछें.
सीएम नीतीश ने कही थी ये बात
बता दें कि नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर जारी विवाद के बीच सीएम नीतीश ने साफ तौर पर कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट आई है. नीति आयोग का मतलब है नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया. आप पिछड़े राज्यों को ट्रांसफॉर्म किए बिना भारत को कैसे ट्रांसफार्म कर सकते हैं. जो राज्य पिछड़ा दिख रहा है, उसके उत्थान के लिए आपको काम करना होगा. उन्होंने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें. विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम लोग बहुत पहले से करते रहे हैं. इसके लिए हम लोगों ने सर्वेक्षण कराकर एक-एक रिपोर्ट भी दिया. हम लोग सबसे पीछे हैं तो विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए.
यह भी पढ़ें -